Advertisement
रांची : कौशल विकास केंद्र में तब्दील होगा अरबन हाट
रांची : कांके डैम के पास बननेवाले अरबन हाट को नगर विकास एवं आवास विभाग कौशल विकास केंद्र के रूप में तब्दील करेगा. इसको लेकर बुधवार को विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगार व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवाअों को कौशल विकास […]
रांची : कांके डैम के पास बननेवाले अरबन हाट को नगर विकास एवं आवास विभाग कौशल विकास केंद्र के रूप में तब्दील करेगा. इसको लेकर बुधवार को विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगार व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवाअों को कौशल विकास से जोड़ा जाये. उन्होंने कहा कि यहां पर बाहर से आनेवाले लोगों के लिए रेस्तरां,कॉफी कैफे, स्पा, सैलून इत्यादि का भी निर्माण कराया जाये. सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं द्वारा निर्मित वस्तुअों के लिए प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निदेशक रवि रंजन ने बताया कि सिंगापुर की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से एमओयू हुआ है. वे हमारे बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देंगे. उसके बाद उन क्षेत्रों में उत्पादन और कौशल विकास केंद्र पर ही बिक्री की व्यवस्था की जायेगी. यहां प्रशिक्षण पानेवाले युवाओं के लिए दो हॉस्टल बनेगा, जिसमें 720 युवा रह सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement