9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान से गौरव यात्रा का शुभारंभ

मधुपुर : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के धमनी पंचायत सचिवालय से बीडीओ रश्मि रंजन व मुखिया सबा परवीन ने ग्रामीणों के साथ स्वच्छता गौरव यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बीडीओ समेत ग्रामीणों ने झाड़ू लगा कर पंचायत सचिवालय परिसर समेत गांव की सड़कों पर साफ-सफाई की. बीडीओ ने […]

मधुपुर : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के धमनी पंचायत सचिवालय से बीडीओ रश्मि रंजन व मुखिया सबा परवीन ने ग्रामीणों के साथ स्वच्छता गौरव यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बीडीओ समेत ग्रामीणों ने झाड़ू लगा कर पंचायत सचिवालय परिसर समेत गांव की सड़कों पर साफ-सफाई की.
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में अभियान चलाया जायेगा. संबंधित पंचायत के मुखिया, जल सहिया व पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक गांव गंदगी से मुक्त नहीं होगा, तब तक स्वच्छ समाज की कल्पना संभव नहीं है. उन्होंने अभियान में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की. मौके पर राशिद अंसारी, फिरोज खान, कल्पना दत्ता, इखलाक खान, खेलो महतो, साकिब खान, मालती देवी, सरस्वती देवी, गुड़िया देवी, मुन्नी देवी, द्रोपदी देवी आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन : मधुपुर. फतेहपुर गांव में बुधवार को रिलायंस फाउंडेशन व जीवन कृषक समिति के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों को सहिया व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर गांव के छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों की कुपोषण जांच की गयी. साथ ही बच्चे की माता को स्वच्छता के साथ खाना बनाने की जानकारी दी गयी. इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें