17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, पदाधिकारी रहेंगे तैनात

गिरिडीह : मुहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर 354 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी. पदाधिकारियों को 20 सितंबर की दोपहर से ही अपने प्रतिनियुक्त स्थानों में जाने व तय समय तक रहने को कहा गया […]

गिरिडीह : मुहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर 354 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी. पदाधिकारियों को 20 सितंबर की दोपहर से ही अपने प्रतिनियुक्त स्थानों में जाने व तय समय तक रहने को कहा गया है.
इसको लेकर डीसी नेहा अरोड़ा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि तय मार्गों पर ही जुलूस निकाला जायेगा. वहीं संवेदनशील स्थानों पर थाना प्रभारियों को अपने स्तर से पुलिस बल व चौकीदार की तैनाती करनी है. सिविल सर्जन को सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्रखंड स्तरीय स्वास्थय केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र में डाॅक्टर, नर्स एवं अन्य चिकित्सीय कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है.
तनाव की स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी को 144/107 सीआरपीसी द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि शांति भंग करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि कर्त्तव्यहीनता में दोषी पाये जाने पर पदाधिकारियों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. वहीं 21 सितंबर को शराब की दुकानें बंद कराने का भी निर्देश उत्पाद विभाग को दिया गया है.
नियंत्रण कक्ष से रखी जायेगी नजर :
विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए मुख्यालय के अलावा अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी के तौर पर अपर समाहर्ता अशोक शाह व डीएसपी वन नवीन कुमार सिंह की तैनाती की गयी है. इसके अलावा खोरीमहुआ के एसडीपीओ कार्यालय, डुमरी के अनुमंडल कार्यालय व बगोदर सरिया में प्रखंड कार्यालय सरिया में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 22 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 14 पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पदाधिकारियों की तैनाती 20 के दोपहर से 22 के दोपहर तक की गयी है.
छह स्थानों पर बनाया गया ड्रॉप गेट :
शहरी इलाके में अखाड़ा व जुलूस के मद्देनजर छह स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. पचंबा-चितरडीह पथ पर परसाटांड़, पचंबा-जमुआ पथ पर तेलोडीह पंप के सामने, गिरिडीह-टुंडी पथ पर मोहनपुर बेरियर के पास, गांडेय रोड में सिरसिया के पास, गिरिडीह-बेंगाबाद पथ पर गिरिडीह कॉलेज के पास, गिरिडीह-डुमरी पथ पर न्यू पुलिस लाइन के सामने ड्रॉप गेट बनाया गया है. इन ड्रॉप गेट पर 21 सितंबर की दोपहर 4 बजे से भारी वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश पर रोक रहेगी. नियंत्रण कक्ष के निर्देशानुसार गाड़ियों का प्रवेश शहर में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें