गया : रेलवे स्टेशन पर खड़ी 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की कोच संख्या एस-12 से आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने 10 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब बतायी जा रही है. इस संबंध में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस हालात में दो बैग रखे हैं. पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी कर पांच बंद पैकेट बरामद किये, जिसमें गांजा बरामद हुआ.
गांजा तस्कर का कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. रेल डीएसपी ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी की एक संयुक्त टीम बनायी गयी है. इस टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी, रेल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह व आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी शामिल हैं. यह टीम गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में छापेमारी कर रही है, ताकि ट्रेनों से मादक पदार्थों की तस्करी व आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके.
दूसरी बार मिला गांजा : गया रेलवे स्टेशन पर दूसरी बार गांजा बरामद किया गया है. इससे पहले चार सितंबर 2017 को पूर्व रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से चार क्विंटल गांजा बरामद किया था. इसी दौरान एक धंधेबाज कार्तिक प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था. जांच-पड़ताल में पता चला था कि गांजा तस्करी अंतरराज्यीय गांजा तस्कर राजकुमार राय ने भेजा था. वर्तमान में राजकुमार राय गया जेल में बंद है.