11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को बिहार आयेगी योजना आयोग की टीम, इस दिन होंगे ये कार्यक्रम

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में आ रही 18-20 सदस्यों की टीम पटना : इस बार 15वें वित्त आयोग की टीम बिहार के दौरे पर आ रही है. आयोग के बिहार दौरा का यह कार्यक्रम तकरीबन फाइनल हो गया है.अब तक की जानकारी के अनुसार 30 सितंबर की शाम को ही […]

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में आ रही 18-20 सदस्यों की टीम

पटना : इस बार 15वें वित्त आयोग की टीम बिहार के दौरे पर आ रही है. आयोग के बिहार दौरा का यह कार्यक्रम तकरीबन फाइनल हो गया है.अब तक की जानकारी के अनुसार 30 सितंबर की शाम को ही वित्त आयोग के 18-20 सदस्यों की विशेष टीम पटना पहुंच जायेगी. इसका नेतृत्व आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह कर रहे हैं. इनके अलावा अर्थशास्त्री अशोक लहरी और शक्तिकांत दास समेत अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. आयोग की टीम में एक सचिव, दो संयुक्त सचिव समेत अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

इस बार चार दिवसीय दौरा के क्रम में यह टीम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सभी मंत्रियों और सभी आला अधिकारियों के अलावा पंचायती राज, शहरी नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों, व्यवसायियों के साथ भी बैठक करेंगे. सबसे अहम कार्यक्रम 4 अक्तूबर को है. इस दिन सीएम, सभी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

इसी दौरान राज्य सरकार अपना मेमोरेंडम या ज्ञापन सौंपेगी. इस ज्ञापन में राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज, केंद्रीय टैक्स पुल में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने समेत अन्य सभी तरह के डिमांड शामिल हैं. अब तक की सूचना के अनुसार सभी कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में ही आयोजित होंगे. टीम चार अक्तूबर की देर शाम को वापस नयी दिल्ली के लिए लौट जायेगी.

इस दिन होंगे ये कार्यक्रम

1 अक्तूबर- दोपहर 3 बजे, नगर निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक. शाम 4 बजे, पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बैठक

2 अक्तूबर- राजगीर और नालंदा का दौरा कार्यक्रम. राजगीर

में रात्रि विश्राम

3 अक्तूबर- दोपहर 3 बजे, सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक. शाम 4 बजे, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक

4 अक्तूबर- सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों समेत आला अधिकारियों के साथ विशेष बैठक होगी. इसी दिन देर शाम को टीम वापस लौट जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें