Advertisement
आरा में युवक की गला दबाकर हत्या, हंगामा
आरा :उदवंतनगर थाने के नगर गांव में मंगलवार की रात नौ बजे एक महादलित युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को उदवंतनगर गांव के समीप जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. लगभग लगभग दो घंटे तक बाद स्थानीय […]
आरा :उदवंतनगर थाने के नगर गांव में मंगलवार की रात नौ बजे एक महादलित युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को उदवंतनगर गांव के समीप जाम कर हंगामा किया.
आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. लगभग लगभग दो घंटे तक बाद स्थानीय प्रशासन के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. मृतक की पहचान मोहन मुसहर के रूप में की गयी, जो जाहिल मुसहर का पुत्र था. वह गांव के ही अरविंद महतो के यहां काम करने गया हुआ था. देर शाम उसका शव बरामद किया गया.
परिजनों का आरोप है की उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है .बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में उदवंत नगर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया की मृतक की मौत चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement