10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में जलजमाव पर फेंका-फेंकी कर रहे पीएचइडी और सफाई एजेंसी

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) और सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली से रिम्स प्रबंधन त्रस्त है. पीएचइडी अस्पताल के बेसमेंट समेत परिसर में कई अन्य जगहों पर जलजमाव के लिए सफाई एजेंसी को दोषी ठहरा रहा है. वहीं, सफाई एजेंसी का कहना है कि अस्पताल परिसर में जगह-जगह नाली और डक खुले हैं, जिसकी […]

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) और सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली से रिम्स प्रबंधन त्रस्त है. पीएचइडी अस्पताल के बेसमेंट समेत परिसर में कई अन्य जगहों पर जलजमाव के लिए सफाई एजेंसी को दोषी ठहरा रहा है.
वहीं, सफाई एजेंसी का कहना है कि अस्पताल परिसर में जगह-जगह नाली और डक खुले हैं, जिसकी वजह से कचरा नाली में चला जाता है और जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है.
इस मसले को हल करने के लिए मंगलवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें पीएचइडी के अभियंता और सफाई एजेंसी के ठेकेदार को भी बुलाया गया. बैठक में सफाई एजेंसी के ठेकेदार ने कहा : हम नाली की सफाई करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले नाली का निर्माण ठीक ढंग से कराया जाये, ताकि पानी का रिसाव न हो. इस पर रिम्स निदेशक ने कहा : हमने सारी बातें कोर्ट को बता दी हैं. अब आपलोग समझें कि इस समस्या का निदान कैसे हो सकता है.
पानी की टंकियों में लगा ढक्कन : बैठक के दौरान ही पीएचइडी के अभियंताओं ने रिम्स निदेशक को बताया कि अस्पताल परिसर की सभी पानी की टंकियों में ढक्कन लगा दिया गया है. कुछ टंकियों की सफाई भी करा दी गयी है.
डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि पानी के टंकी ढक्कन तो लगा दिया गया है, लेकिन दोबारा ढक्कन उड़ न जायें, इसका भी ख्याल रखें. हर बार स्टीमेट ही बना कर नहीं दिया जाये. अपने कार्यप्रणाली में सुधार भी करें. बैठक में अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें