मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के मस्जिद चौक के पास एक महिला को झांसा देकर उसका बच्चा छीनने का प्रयास किया गया. लोगोंं के जुटने पर आरोपित महिला ने कहा कि उसने डेढ़ लाख रुपये में बच्चा खरीदा है. भीड़ जुटने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को एसकेएमसीएच ओपी ले गयी. वहां दोनों पक्ष के लोग हंगामा करने लगे.
इस बीच पुलिस मूकदर्शक बन वरीय पुलिस के आदेश का इंतजार करती रही. बाद में शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने महिला को बच्चा के साथ उसके मायके छोड़ दिया. इस बाबत किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गयी.
पल-पल बदल रहा था बच्ची के खरीदार का बयान : पुलिस के पहुंचने पर बच्ची के खरीदार होने का दवा कर रही महिला हंगामा करने लगी. कई बार तो पुलिस चौकी में भी घुस गयी, लेकिन पुलिस उसे डांट कर बाहर निकाल दिया. बच्ची को खरीदने का दवा कर रही महिला ने बताया कि बच्ची को चार दिन पहले अस्पताल के वार्ड 11 से खरीदा था. पुलिस ने वार्ड में पहुंच कर छानबीन की.