Advertisement
10 लाख के जाली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाने की पुलिस को जाली नोटों के तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी मुकेश कुमार को सूचना थी कि बांग्लादेश से जाली नोट लेकर कुछ तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश हो सकते हैं. इसी सूचना पर जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. […]
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाने की पुलिस को जाली नोटों के तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी मुकेश कुमार को सूचना थी कि बांग्लादेश से जाली नोट लेकर कुछ तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश हो सकते हैं. इसी सूचना पर जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. फरक्का थाना के इंस्पेक्टर उदय शंकर घोष सुबह 6 बजे के पहले ही फरक्का बैरेज के मुख्य द्वार व राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में न्यू फरक्का मोड़ पर तैनात हो गये.
इसी दौरान पुलिस को मालदा की ओर से यामाहा मोटरसाइकिल से एक शख्स तेजी से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान व्यक्ति के पास से एक नोकिया का मोबाइल व स्कूल बैग में दो-दो हजार रुपये के 500 नोट बरामद हुए. जो कि 10 लाख रुपये के जाली नोट थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जाली नोट के तस्कर की पहचान मालदा जिले के बैस्टबनगर थाने के मनडाई गांव निवाली काजीरुल शेख(35) के रूप में की गयी है.
मुर्शिदाबाद एसपी मुकेश कुमार अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि पिछले दफे जाली नोट के साथ पकड़ाये तस्कर से पूछताछ में यह जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि काजीरुल शेख पूछताछ के क्रम में बताया कि यह जाली नोट वह साहेबगंज जिले के बरहरवा स्थित आकाश होटल में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति को देने वाला था. काजीरुल शेख को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 7 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement