Advertisement
अस्पताल में धूम्रपान करते देखे गये चिकित्सक
रायगंज : अस्पताल में चिकित्साधीन एक्यूप्रेशर के चिकित्सक रजत देवनाथ को मेडिसिन विभाग के कॉरिडर में धूमपान करते देखा गया. मामला प्रकाश में आते ही जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. उस चिकित्सक के खिलाफ घटना की विभागीय जांच करने की बात जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने कही है. उत्तर दिनाजपुर […]
रायगंज : अस्पताल में चिकित्साधीन एक्यूप्रेशर के चिकित्सक रजत देवनाथ को मेडिसिन विभाग के कॉरिडर में धूमपान करते देखा गया. मामला प्रकाश में आते ही जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. उस चिकित्सक के खिलाफ घटना की विभागीय जांच करने की बात जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने कही है.
उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर जहां धूमपान पर पाबंदी है, वहीं रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के धूम्रपान प्रतिबंधित कॉरिडोर में एक चिकित्सक को धूमपान करते पाया गया. जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से पता चला है कि रायगंज जिला अस्पताल के एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. रजत देवनाथ इन दिनों खुद के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं.
इलाजरत अवस्था में उन्होंने कॉरिडोर में आकर धूम्रपान किया. हालांकि इस संबंध में चिकित्सक ने कोई टिप्पणी नहीं की है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने बताया कि एक चिकित्सक होकर ऐसा करना गलत है. उनके खिलाफ विभागीय जांच की जायेगी. हालांकि वह फिलहाल एक मरीज है. मेडिकल बोर्ड बैठाकर उनके उन्नत चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement