मुंबई : स्वतंत्र भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना मल्होत्रा अपने घर पर मृत पायीं गयी हैं, उनका निधन सोमवार को हुआ है, उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अन्ना की उम्र 91 साल की है. केरल के एरनाकुलम जिले में 1927 में जन्मी अन्ना राजम जॉर्ज उच्च शिक्षा के लिए मद्रास […]
मुंबई : स्वतंत्र भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना मल्होत्रा अपने घर पर मृत पायीं गयी हैं, उनका निधन सोमवार को हुआ है, उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अन्ना की उम्र 91 साल की है.
केरल के एरनाकुलम जिले में 1927 में जन्मी अन्ना राजम जॉर्ज उच्च शिक्षा के लिए मद्रास यूनिवर्सिटी आ गयी थीं. अन्ना ने 1951 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी. उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर आएन मल्होत्रा के साथ शादी की थी. वर्ष 1989 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.
अन्ना मल्होत्रा ने तमिलनाडु के सात मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया था. एशियन गेम्स के दौरान वे राजीव गांधी की भी काफी करीबी रही थीं.