अनुष्का शर्मा और वरुण धवन को स्किल इंडिया कैंपेन का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है. यह जोड़ी जल्द ही आनेवाली फिल्म ‘सुई-धागा’ में नजर आनेवाली है. दोनों स्टार्स इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में खबरें थी वरुण धवन और अनुष्का अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाना चाहते हैं. दोनों स्टार्स इस कैंपेन का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. वरुण ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.
वरुण ने ‘स्किल इंडिया’ का ब्रांड एंबेसेडर बनने और प्रधानमंत्री मोदी की इस सोच की सराहना करते हुए ट्वीट किया,’ मुझे और अनुष्का को स्किल इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर गर्व है.’
Me & @AnushkaSharma are proud to be the brand ambassadors of #SkillIndia – An incredible vision by our Honorable PM @narendramodi and to support our skilled artisans & workmen, promoting their self-reliance & entrepreneurship just like like our movie #SuiDhaagaMadeInIndia pic.twitter.com/VGDXYsRMbU
— VarunDhawan (@Varun_dvn) September 18, 2018
उन्होंने आगे लिखा,’ हमारे प्रधानमंत्री मोदी के विश्वसनीय सोच, कुशल कारीगरों का समर्थन करने के लिए और हमारे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बस हमारी फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ को लाइक करें.’ गौरतलब है कि फिल्म में वरुण मौजी नामक टेलर का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्का उनकी पत्नी ममता के किरदार में हैं.
पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘ अपनी अनोखी फिल्म ‘ सुई धागा- मेड इन इंडिया’ के जरिए वरूण धवन और अनुष्का शर्मा यहां के कलाकारों तथा शिल्पकार समुदाय के असाधारण रूप से कुशल तथा प्रतिभाशाली लोगों की ओर ध्यान खींच रहे हैं.’
इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.