बिग बॉस 12 के शुरू होने के साथ ही अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान के सामने जसलीन ने पहले बताया कि वे उनकी शिष्या हैं. लेकिन बाद में उनका वीडियो देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. दोनो तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने इस बात का खुलासा करने के लिए बिग बॉस के घर का चुना. अनूप जलोटा की उम्र 65 वर्ष है जबकि उनकी गर्लफ्रेंड की आयु 28 वर्ष है.
अनूप जलोटा और जसलीन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. भजन सम्राट अनूप जलोटा की जिंदगी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं. लेकिन जसलीन के बारे में आप ये बातें नहीं जानते होंगे.
1. मुंबई में पली-बढ़ी जसलीन मथारू एक सिंगर और एक एक्ट्रेस हैं.
2. जसलीन ने 11 साल की उम्र से क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था.
3. जसलीन 3 सालों तक मिका सिंह के ग्रुप का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
4. जसलीन ने क्लासिकल डांस भरतनाट्यम के अलावा कंटेम्पररी डांस फॉर्म हिप-हॉप, सालसा और बेली डांस भी सीखा है.
5. जसलीन के सोलो डेब्यू एल्बम ‘लव डे लव डे’ को उनके पिता केसर मथारू ने डायरेक्ट किया हैं.
6. जसलीन ने किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ड हैं. वे पिछले 7 सालों से किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं.