तोक्यो : एक अखबार ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि जापान ने दक्षिण चीन सागर में अपना पहला पनडुब्बी अभ्यास किया. जापान के इस कदम से चीन की त्योरियां तन सकती हैं, क्योंकि वह विवादित जलक्षेत्र के ज्यादातर हिस्से पर अपना दावा करता रहा है.
‘असाही शिंबुन’ अखबार ने कहा कि ‘सबमरीन कुरोशियो’ चीन के नियंत्रणवाले स्कारबॉरो शोल के दक्षिण-पश्चिम में जलक्षेत्र में जापान के तीन जंगी जहाजों के साथ शामिल हुई. ब्रूनेई, मलयेशिया, फिलीपीन, ताईवान और वियतनाम के अपने-अपने दावों के बावजूद चीन संसाधन संपन्न दक्षिण चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर अपना दावा करता है. दक्षिण चीन सागर से हर साल पोतों के जरिये पांच खरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार होता है. साल 2012 में चीन द्वारा फिलीपीन से जब्त किये जाने के बाद से ही स्कारबॉरो शोल को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है. अखबार ने कहा कि पनडुब्बी का अभ्यास दक्षिण चीन सागर में तोक्यो की तरफ से की गयी पहली ऐसी कवायद थी.