10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविता के जरिये भारत रत्न अटल बिहारी को श्रद्धांजलि

मधुपुर : लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट सभागार में रविवार शाम को भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के श्रममंत्री राज पलिवार ने किया. लोगों ने वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रम मंत्री ने कहा कि देश […]

मधुपुर : लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट सभागार में रविवार शाम को भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के श्रममंत्री राज पलिवार ने किया. लोगों ने वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रम मंत्री ने कहा कि देश को अटलजी जैसा नेता अब नहीं मिलेगा.
उनके द्वारा लिखित साहित्य व कविता लोगों के दिलों में हमेशा याद रहेंगे. वे कवि के साथ साथ देश को एकजुट रखने में काफी सजग रहे. श्रम मंत्री ने कवियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से वाजपेयी जी को याद कर श्रद्धांजलि दी.
डाॅ सुमन लता ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा भारत मां की आशाएं, जो पूरी करता रहा पुजारी, उसी महामानव को कहते हैं वाजपेयी श्री अटल बिहारी, जिसके स्वर्ग चले जाने पर जन जन का अब मन है भारी उसी महामानव को कहते हैं वाजपेयी अटल..,उत्तम पीयूष ने अपनी रचना पेश करते हुए सत्य का वह सूर्य सदा रहेगा दीप्त, सदानीरा गंगा की तरह प्राजल, धवल, प्रशांत… सुनाया.
अरशद मधुपुरी ने कहा आपके गुलहाये रंगारंग से महका महका से जहां में शायरी, कोने कोने तक है आपकी फैजयाब, आपने की है हर एक की रहबरी…, सलाम कैफी ने मसररत की किरण फुटे भी इक दिन, हजम-ए-गम से जां छुटे भी इक दिन… सुनाये. कैशर जिया कैशर ने जैसे ही सुनाया जाम हाथों में जब उठाया कर, पी जरा भी तो लडखडाया कर…. तो माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. विवेकानंद विमल ने सुनो मैं उस गरजते आवाज की झंकार सुनाने आया हूं, मैं अटल बिहारी के हृदय की फनकार सुनाने आया हूं… सुनाकर वाजपेयी जी कविताओं की स्मृतियां ताजा कर दी.
कार्यक्रम में अरुण निर्झर, दीपांशु सिंह, गिरिडीह के राजेश पाठक, इबरार ताबिदा, यमुना रागी, अजीम सदाब, शंभु नाथ मोदी समेत अन्य कवियों ने अपनी एक बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ पशुपति कुमार राय, डाॅ एनसी झा, प्रो रत्नाकर भारती, एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, दीन दयाल शाही, नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, एनुल होदा, अवनी भूषण, भरत लाल भैया, अशोक गौंड, रूपेश गुप्ता, अशोक राजहंस, संतोष शर्मा, सुभाष पांडेय, राम भोक्ता, प्रमोद विद्यार्थी, गोपाल मोदी, अजय सिंह, अर्जुन यादव, मालती सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें