18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तांत्रिकों को प्राणियों के अंग बेच लाखों कमाते थे आरोपी

रांची : अपर बाजार के महावीर चौक के समीप गुप्ता स्टोर व सोनार गली के मुरारका स्टोर के संचालक विश्वनाथ मुरारका के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में वन विभाग के कर्मी […]

रांची : अपर बाजार के महावीर चौक के समीप गुप्ता स्टोर व सोनार गली के मुरारका स्टोर के संचालक विश्वनाथ मुरारका के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में वन विभाग के कर्मी व कोतवाली इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने बताया कि तांत्रिकों को वन्य प्राणियों के शरीर के अंग बेच कर ये लाखों रुपये कमाते है़ं
उनके पास से बरामद सामान में मोर पंख, मोर पंख का पंखा, उल्लू का पंजा, बाघ का नाखून, उल्लू की खोपड़ी, सियार का सिंग, हाथी दांत का टुकड़ा, हथा जोड़ी, सांप की छाल, भालू दांत का टुकड़ा, साहिल के शल्क का टुकड़ा, साहिल का कांटा, इंद्रजाल आदि बरामद किया गया है़
बरामद सामानों को वन विभाग के अधिकारियों ने सील कर अदालत के सुपर्द कर दिया. बताया जाता है कि इनमें कई सामान काफी महंगे बिकते है़ं विश्वनाथ मुरारका का सोनार गली में ज्योतिष ग्रह रत्न की दुकान है, जिसमें यह सारी वस्तु बेची जाती है़ जबकि विजय गुप्ता का महावीर चौक के पास पूजा की दुकान है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें