पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने प्रशांत किशोर के जदयू में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विपक्षी दल का मानना है कि प्रशांत किशोर के आने से जदयू का भला नहीं होने वाला है. जदयू की डूबती नैया को प्रशांत किशोर नहीं बचा सकते. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रशांत किशोर इतने ही बड़े रणनीतिकार हैं तो क्यों नहीं पीएम पद हासिल कर लेेते. उनका कहना था कि चुनाव में कौन जीतेगा यह व्यक्ति नहीं जनता तय करती है.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि जदयू बिहार की जनता का विश्वास खो चुकी है. इसलिए तिनके के सहारे के रूप में प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल कराया गया है. वर्ष 2015 के चुनाव में महागठबंधन को प्रशांत किशोर की रणनीति नहीं, बल्कि राजद सुप्रीमो के करिश्माई व्यक्तित्व के कारण जीत मिली थी. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति फ्लॉप साबित होगी. भाई अरुण और उप्रेंद्र चंद्रवंशी का कहना था कि एनडीए में सीट शेयरिंग और बिहार में चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है.