Advertisement
रांची : ऑटोमोबाइल इंजीनियर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
रांची : रातू रोड के आर्यपुरी मुहल्ले में 24 अगस्त की सुबह हुई ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ हथियार भी बरामद किये गये हैं. उसने घटना में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता […]
रांची : रातू रोड के आर्यपुरी मुहल्ले में 24 अगस्त की सुबह हुई ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ हथियार भी बरामद किये गये हैं.
उसने घटना में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी दी है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि एक युवती की वजह से राकेश की हत्या करायी गयी थी. उल्लेखनीय है कि राकेश कुमार मूल रूप से पलामू के पाटन क्षेत्र निवासी ब्रहमोरिया का रहनेवाला था. वह आर्यपुरी स्थित एक अपार्टमेंट में अपने भाइयों के साथ रहता था. वह स्कूटी से अपने भाई निलेश के साथ जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस अधिकारी रविवार को मामले का पूरा खुलासा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement