श्रीनगर: कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी भागों में रुक-रुक कर बारिश होती रही.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला पास समेत कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी होने की खबर है. उन्होंने बताया कि घाटी के अन्य हिस्सों में शुक्रवार से रुक-रुक कर बारिश होती रही.
बर्फबारी और बारिश के चलते कश्मीर के तापमान में गिरावट आयी, अन्यथा यह इस सीजन में इस वक्त सामान्य से थोड़ा ऊपर रहता है.
मौसम विभाग ने रविवार को घाटी में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.