11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा हड़पने को करवाया झपटमारी होने का केस

भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप गुरुवार को शाह मार्केट मोबाइल दुकान में काम करने वाले स्टाफ ने बैंक में दुकान संचालक के 94 हजार रुपये जमा करने जाते वक्त झपटमारी की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में मौजूद करीब आधा दर्जन […]

भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप गुरुवार को शाह मार्केट मोबाइल दुकान में काम करने वाले स्टाफ ने बैंक में दुकान संचालक के 94 हजार रुपये जमा करने जाते वक्त झपटमारी की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में मौजूद करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. फुटेज में स्पष्ट रूप से स्टाफ द्वारा स्वेच्छा से एक व्यक्ति को पैसों का पैकेट देता नजर आया.
इस बाबत जब वादी से पूछताछ की गयी तो उसने अपना बयान बदल दिया और एक नयी कहानी रच दी. उक्त बातों का खुलासा सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि गुरुवार को शाह मार्केट स्थित मोबाइल दुकान संचालक मो नाज ने हमेशा की तरह दुकान के पैसे अपने स्टाफ मो जावेद अकरम को देकर उसे खलीफाबाग चौक के समीप एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिये भेजा था. पैसे देकर भेजने के कुछ ही देर बाद जावेद ने दुकान संचालक को फोन कर पहले पैकेट में कितने पैसे थे, इसकी जानकारी ली और फिर उसने उक्त पैसे झपटमारी होने की बात कही.
इसके बाद मौके पर पहुंचे दुकान संचालक समेत पुलिस को भी उसने बताया कि, वह पैसे लेकर बैंक जा रहा था, इसी दौरान बैंक की सीढ़ी के पास एक बाइकसवार ने उसके हाथों में मौजूद पैसों के पैकेट को झपट लिया और फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने स्टाफ मो जावेद अकरम के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की जांच में सामने आये सीसीटीवी फुटेज में बताये गये समय पर मो जावेद को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ देखा गया.
कुछ देर तक अज्ञात व्यक्ति से बात करने के बाद मो जावेद को स्वेच्छा से उक्त पैसों का पैकेट अज्ञात व्यक्ति के हाथ में देते देखा गया. पूछताछ में जावेद ने झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति के झांसे में आकर पैसों को दोगुणा करने के चक्कर में पैसे देने की बात कही. सिटी डीएसपी ने बताया कि जावेद द्वारा लगातार मामले में अपना बयान बदल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें