7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंत्रण सेवा संघ ने 52वां अभियंता दिवस, डॉ विश्वेश्वरैया का अनुकरण ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि

देवघर : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा सिंचाई शिविर में 52वां अभियंता दिवस पर भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया की जयंती मनायी गयी. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अभियंता प्रमुख देवदत्त राम, संतोष कुमार व मुख्य अभियंता बीसी सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया आधुनिक भारत के […]

देवघर : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ द्वारा सिंचाई शिविर में 52वां अभियंता दिवस पर भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया की जयंती मनायी गयी. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अभियंता प्रमुख देवदत्त राम, संतोष कुमार व मुख्य अभियंता बीसी सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया आधुनिक भारत के विश्वकर्मा थे, उनका जीवन हमेशा पुरुषार्थ में बीता है.
उन्होंने अभियंत्रण के जरिये जनहित का कार्य किया है. डॉ विश्वेश्वरैया के आदर्शों व कार्यों का अनुकरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी. डॉ विश्वेश्वरैया द्वारा बनाया गया राजेंद्र पुल आज भी लोगों को प्रभावित करती है. उनके हरेक कार्य अभियंत्रण के क्षेत्रों में सेवा व समर्पण की भावना पैदा करती है. अभियंताओं का देश के विकास में अहम भूमिका रहती है, इसे हमेशा बनाये रखने की जरूरत है. इस दौरान अतिथि समेत कई अभियंताओं ने डॉ विश्वेश्वरैया के जीवनी पर प्रकाश डाला.
साथ ही सेवानिवृत्त अभियंताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश चौधरी, अमरेंद्र कुमार साहा, एमएम प्रसाद, सुरेश चंद्र साह, शंकर वर्णवाल, इंद्रेश शुक्ला, अंजू बैंकर, सूर्यप्रकाश चौधरी, चंद्रकांत मरांडी, अमित कुजूर, तरंग दास आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें