20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आयुष्मान भारत एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग करे चेंबर : महेश पोद्दार

रांची : छोटे व्यापारी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यदि हमारा संगठन छोटे व्यापारी व उद्यमियों का नेतृत्व करता है, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है. चेंबर अपनी स्थापना की 58वीं वर्षगांठ मना रहा है. आयुष्मान भारत, स्टार्ट अप इंडिया और स्वच्छता अभियान में चेंबर […]

रांची : छोटे व्यापारी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यदि हमारा संगठन छोटे व्यापारी व उद्यमियों का नेतृत्व करता है, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है. चेंबर अपनी स्थापना की 58वीं वर्षगांठ मना रहा है. आयुष्मान भारत, स्टार्ट अप इंडिया और स्वच्छता अभियान में चेंबर सहयोग करे और इसके प्रति लोगों को प्रेरित करे. उक्त बातें राज्यसभा सांसद सह झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने कही. श्री पोद्दार शनिवार को चेंबर भवन में झारखंड चेंबर की 54वीं वार्षिक अामसभा में बोल रहे थे.
जानबूझ कर गलती की, तो होगी कार्रवाई : श्री पोद्दार ने कहा कि जीएसटी के एक वर्ष पूरे हो गये हैं. आज केंद्र से अधिक राज्यों के शेयर बढ़े हैं, जो केंद्र के लिए चिंतनीय है. ऐसे में व्यापारी जानबूझ कर कोई गलती न करें, अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी. इसके पूर्व झारखंड चेंबर के साल भर किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया.
369 व्यवसायियों ने सदस्यता ली : रंजीत : चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि कार्यकाल के दौरान चेंबर से 369 व्यवसायियों ने सदस्यता ली. पॉलिसी मेकिंग निर्णयों में राज्य के स्टेक होल्डर्स की सहभागिता हो, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है. कई विभागों में चेंबर के प्रतिनिधित्व से सलाहकार समिति का गठन किया गया है. यह पहली बार हुआ है कि स्टेक होल्डरों ने बिजली वितरण निगम के साथ-साथ नियामक आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये हैं.
वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की : महासचिव कुणाल अजमानी ने चेंबर के सत्र 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गयी. कोषाध्यक्ष राहुल मारू ने बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सदस्यों ने पारित किया. इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को पुन: एक वर्ष के लिए चेंबर का आॅडिटर नियुक्त किया गया.
62 केवीए जेनरेटर का उदघाटन : चेंबर भवन परिसर में 62 केवीए के जेनरेटर का उदघाटन किया गया. जेनरेटर के एवज में रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स, पंडरा, आलू-प्याज विक्रेता संघ एवं महुआ व्यवसायी संघ ने कंट्रीब्यूशन देने का आश्वासन दिया है. टीम दीपक मारू द्वारा भी जेनरेटर के एवज में राशि उपलब्ध करायी गयी है.
ये हुए शामिल : चेंबर की उपाध्यक्ष सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, निलेशचंद्रा, प्रभाकर सिंह, अमित माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, पवन शर्मा, सज्जन सर्राफ, गिरीश मल्होत्रा, अरुण बुधिया, केके पोद्दार, बिनोद प्रसाद, बिकास सिंह, विष्णु बुधिया, आरके सरावगी, रतन मोदी, विनय अग्रवाल, अजय सिंह राज, आरडी सिंह, दीपक मारू, मुकुल तनेजा, विमल फोगला, मनीष सर्राफ, पंकज पोद्दार, काशी कनोइ, आनंद जालान व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें