पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को भर्ती कराया जायेगा. पर्रिकर (62) का अभी उत्तरी गोवा के कान्डोलिम के एक निजी अस्पताल में अग्नाशय से जुड़ी बीमारी का इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ उन्हें आज विमान से सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली ले जाया जाएगा और आगे के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया जाएगा.’ पर्रिकर सितंबर के पहले सप्ताह में इलाज करा कर अमेरिका से लौटे हैं, जिसके बाद उन्हें कान्डोलिम में भर्ती कराया गया. अमेरिका में उनका करीब तीन माह तक इलाज चला.
J&K : कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया
सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की थी. गोवा भाजपा ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक की थी. कोर कमेटी के सदस्यों ने बाद में पर्रिकर से मुलाकात भी की थी.