21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोको हराम के जिहादियों ने आठ लोगों की हत्या की

कानो (नाइजीरिया) : बोको हराम के बंदूकधारियों ने अशांत पूर्वोत्तर नाइजीरिया के दो गांवों में मवेशी चुराने की कोशिश में आठ लोगों की हत्या कर दी. जिहादियों ने मवेशी चुराने के लिए बोर्नो राज्य के मोदू अजीरी और बुलामा कयीरी गांवों को निशाना बनाया था लेकिन ग्रामीण अपने पशुओं को बचाने के लिए उनसे भिड़ […]


कानो (नाइजीरिया) :
बोको हराम के बंदूकधारियों ने अशांत पूर्वोत्तर नाइजीरिया के दो गांवों में मवेशी चुराने की कोशिश में आठ लोगों की हत्या कर दी. जिहादियों ने मवेशी चुराने के लिए बोर्नो राज्य के मोदू अजीरी और बुलामा कयीरी गांवों को निशाना बनाया था लेकिन ग्रामीण अपने पशुओं को बचाने के लिए उनसे भिड़ गये.

स्थानीय मीलिशिया के प्रवक्ता बुनू बुंकर ने कहा, ‘ग्रामीणों के हमलावरों को रोकने के प्रयास में लड़ाई बढ़ गयी.’ उन्होंने कहा, ‘लड़ाई में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हुए हैं.’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने गांववालों पर गोलियां चलाईं जो छुरे, धनुष तथा तीर, लाठी और तलवार से लैस थे.

मीलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो ने कहा, ‘ग्रामीण बोको हराम आतंकवादियों का मुकाबला नहीं कर पाए, जो (आतंकवादी) बंदूकों के साथ आए थे.’ उन्होंने भी इतने ही लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. हमले के बाद जिहादी सभी पशुओं को झाड़ियों में ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें