11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 10: इस सवाल का गलत जवाब देकर सोनाली हारी 9 लाख रुपये, निजी जिंदगी को लेकर खोले राज

‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच जबरदस्‍त क्रेज बना हुआ है. इस रियलिटी शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन हैं. शुक्रवार को हॉट सीट पर महाराष्‍ट्र की रहनेवाली सोनल धुदल बैठीं. वे पेशे से एक बस कंडक्‍टर हैं. उन्‍होंने 20 हजार रुपये जीतने तक तीन लाइफ लाइन […]

‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच जबरदस्‍त क्रेज बना हुआ है. इस रियलिटी शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन हैं. शुक्रवार को हॉट सीट पर महाराष्‍ट्र की रहनेवाली सोनल धुदल बैठीं. वे पेशे से एक बस कंडक्‍टर हैं. उन्‍होंने 20 हजार रुपये जीतने तक तीन लाइफ लाइन का इस्‍तेमाल कर लिया था. सोनाली ने चौथी लाइफलाइन 12.50 लाख रुपये के सवाल पर इस्‍तेमाल किया. उन्‍होंने जोड़ीदार की मदद ली.

सोनाली धुदल ने जोड़ीदार की मदद से पूछे गये सवाल का सही उत्‍तर दिया. लेकिन उन्‍होंने 25 लाख रुपये के पूछे गये सवाल का गलत जवाब देकर करीब 9 लाख रुपये खो दिये. उन्‍होंने पूरे खेल में 3.20 लाख रुपये जीते.

यहां भी पढ़ें : KBC 10: आलिया भट्ट से जुड़ा ये सवाल पूछने पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्‍चन

सोनाली धुदल से पूछा गया था कि किस भारतीय खगोलशास्‍त्री के नाम पर नासा ने चंद्रा सैटेलाइट भेजा था. सही जवाब था सुब्रामण्यम चंद्रशेखर. लेकिन सोनाली ने इस सवाल का गलत जवाब देकर लगभग 9 लाख रुपये गवां दिये.

शो के दौरान सोनाली ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ावों के बारे में भी बात की. उन्‍होंने बताया कि जॉब के दौरान उन्‍हें कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वे कहती हैं कि आज भी महिलाओं के कंडक्‍टर होने को लोग अजीब तरह से देखते हैं. उन्‍होंने यह भी बताया कि कई बार उनके साथ बस में छेड़खानी की घटनायें हुई है लेकिन ऐसे लोगों को सबक सीखाने से भी वे पीछे नहीं हटती.

यहां भी पढ़ें : KBC 10: साइंस के सवाल में उलझ गईं प्रीति किमटा, जीते 6 लाख 40 हजार

सोनाली ने बताया कि इस पैसों से वे अपना पांच लाख का कर्ज उतारेंगी. वे काफी मुश्किलों में पली-बढ़ी है.

शुक्रवार को केबीसी के खास एपिसोड में कर्मवीर में रॉबिनहुड आर्मी के कमांडर नील घोष और काजोल ने शिकरत की. यह आर्मी गरीब बच्‍चों को खाना और शिक्षा देने का काम कर रही है. काजोल भी इस नेक काम में उनकी मदद कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें