14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया व मेडिकल कॉलेज के लिए रिंग बस सेवा शुरू

गया : गांधी मैदान स्थित सरकारी बस स्टैंड से शुक्रवार को रिंग बस सेवा की शुरुआत की गयी. बोधगया व मेडिकल कॉलेज के लिए शुरू की गयी इस सेवा के तहत चलने वाली बसों को परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल व डीएम अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस संबंध […]

गया : गांधी मैदान स्थित सरकारी बस स्टैंड से शुक्रवार को रिंग बस सेवा की शुरुआत की गयी. बोधगया व मेडिकल कॉलेज के लिए शुरू की गयी इस सेवा के तहत चलने वाली बसों को परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल व डीएम अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस संबंध में परिवहन सचिव ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से बोधगया व गया रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज के लिए रिंग बस सेवा शुरू की गयी है. इसके तहत कुल पांच बसें चलायी जायेंगी, जिसमें गया रेलवे स्टेशन से बोधगया के लिए दो व गया रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज के लिए तीन बसें चलेंगी.
किराया भी निर्धारित : जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक की दूरी के अनुसार, पांच रुपये से लेकर 10 रुपये व रेलवे स्टेशन से बोधगया के लिए पांच रुपये से लेकर 15 रुपये तक का किराया निर्धारित किया गया है. ये बसें पितृपक्ष के अलावा सालों भर लोगों के लिए चालू रहेंगी.
बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार
परिवहन सचिव ने बताया कि गया, बिहारशरीफ समेत कई जिलों के बस स्टैंडों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके लिए योजना बनायी जा रही है. उन्होंने बताया कि पैसेंजर को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए विभाग कई स्तर पर काम कर रहा है. बस स्टैंडों पर बुनियादी सुविधाएं भी दुरुस्त की जायेंगी.
महिला पैसेंजर की सुरक्षा के इंतजाम
नयी सेवा के तहत बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है. ये दोनों सर्विस विशेषकर महिला पैसेंजरों की सुरक्षा को लेकर लगायी गयी हैं. इन बसों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि हर हाल में महिला पैसेंजरों की सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है, ताकि वे महफूज होकर यात्रा कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें