Advertisement
धनबाद :डीवीसी को बकाया राशि मिली, मगर कोयला नहीं
बिजली संकट जारी, जनता को राहत का इंतजार धनबाद :जेबीवीएनएल ने बकाया 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. इसके बावजूद डीवीसी लोड शेडिंग कर रहा है. अब उसका कहना है कि कोयला की कमी है. कोयला आयेगा, उत्पादन बढ़ेगा तो जल्द ही स्थित सामान्य हो जायेगी. इस बीच बुधवार को देर रात तक […]
बिजली संकट जारी, जनता को राहत का इंतजार
धनबाद :जेबीवीएनएल ने बकाया 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. इसके बावजूद डीवीसी लोड शेडिंग कर रहा है. अब उसका कहना है कि कोयला की कमी है. कोयला आयेगा, उत्पादन बढ़ेगा तो जल्द ही स्थित सामान्य हो जायेगी. इस बीच बुधवार को देर रात तक लोड शेडिंग जारी रही. तीज में निर्जला उपवास करने वाली महिलाओं को बहुत कष्ट हुआ.
दिन-रात हो रही लोड शेडिंग : बुधवार को अपराह्न 4:00 बजे बजे से 6:00 बजे शाम तक गणेशपुर के दोनों फीडर से बिजली काटी गयी. मनईटांड़, भूली, खरीकाबाद आदि क्षेत्र प्रभावित रहे. शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक गोधर के दोनों फीडर बंद रहे. इससे बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, हीरापुर, धैया, बरटांड़ आदि क्षेत्रों में बिजली कटी रही.
रात को 10:30 से 12:30 तक फिर से गणेशपुर के दोनों फीडरों से बिजली कटी रही. रात 10:45 से 11:45 तक गोधर के दोनों फीडर में बिजली नहीं रही. गुरुवार सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक गणेशपुर के दोनों फीडर से बिजली कटी रही. 5:00 बजे सुबह से 7:00 बजे तक गोधर के दोनों फीडर में बिजली गुल रही. पूर्वाह्ण10:00 बजे से 12:00 बजे तक गणेशपुर के दोनों फीडरों में बिजली गुल रही.
सरायढेला में सबसे ज्यादा कटौती : सरायढेला क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजली कटौती की गयी. यहां डीवीसी के पाथरडीह से बिजली आती है. बुधवार की रात करीब छह घंटे डीवीसी ने लोड शेडिंग की.
धनबाद. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन सह राज्य के ऊर्जा सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा है कि डीवीसी को बकाया बिजली बिल मद में 350 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है.
गुरुवार को उन्होंने फोन पर बताया कि बुधवार को ही जेबीवीएनएल की तरफ से राशि का भुगतान कर दिया गया है. डीवीसी के कमांड एरिया में बिजली संकट की वजह राशि के लिए लोड शेडिंग नहीं, बल्कि कोयला की कमी के कारण डीवीसी का उत्पादन कम होना है. कम उत्पादन के कारण डीवीसी से मांग के अनुरूप धनबाद सहित सभी कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसमें सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. डीवीसी के अधिकारियों से बात हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement