Advertisement
पटना : एलॉट किये जायेंगे मिंटो व जैक्सन हॉस्टल
खुशी की लहर. चार वर्ष बाद अब होगा एलॉटमेंट, लंबे समय से थी मांग पटना : करीब चार वर्षों के बाद अब पटना कॉलेज के मिंटो व जैक्सन हॉस्टल के एलॉटमेंट का निर्णय कॉलेज व विवि प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया. इसमें पहले चरण में जिन कमरों में फर्नीचर उपलब्ध हैं, उनमें एलॉटमेंट […]
खुशी की लहर. चार वर्ष बाद अब होगा एलॉटमेंट, लंबे समय से थी मांग
पटना : करीब चार वर्षों के बाद अब पटना कॉलेज के मिंटो व जैक्सन हॉस्टल के एलॉटमेंट का निर्णय कॉलेज व विवि प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया. इसमें पहले चरण में जिन कमरों में फर्नीचर उपलब्ध हैं, उनमें एलॉटमेंट का निर्णय लिया गया है.
यही नहीं छात्रों की एक सूची भी विवि की ओर से जारी कर दी गयी है. इस सूची के सभी छात्र यूजी हॉस्टल कमेटी के समक्ष 19 व 20 सितंबर को साक्षात्कार में शामिल होंगे. साक्षात्कार के बाद ही छात्रों को रूम एलॉट किया जायेगा. वहीं एलॉटमेंट से पहले छात्रों से एक अंडर टेकिंग भी लिया जायेगा, जिसमें उपद्रव होने पर जिम्मेदार पाये जाने पर छात्र को निष्कासित तक किया जा सकता है.
संभावित छात्रों की सूची जारी, फर्नीचर मिलने के बाद और भी कमरे होंगे एलॉट
फिलहाल दोनों ही हॉस्टलों में करीब 25 से 30 कमरों में फर्नीचर उपलब्ध हैं. इन्हीं कमरों का एलॉटमेंट किया जायेगा. साक्षात्कार के बाद एलॉटमेंट के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद जब कॉरपोरेशन की ओर से अन्य कमरों का फर्नीचर मिल जायेगा तब उनके लिए भी साक्षात्कार बुलाकर उनका भी एलॉटमेंट कर दिया जायेगा.
बताते चलें कि इन दोनों ही छात्रावासों में पिछले चार वर्षों से मरम्मती का काम चल रहा था. वहीं इकबाल हॉस्टल का काम पहले ही पूरा हो गया था और उसे एलॉट भी कर दिया गया था. इन दोनों हॉस्टलों में देरी से काम होने के पीछे इनका हेरिटेज बिल्डिंग होना भी बताया जा रहा है. चूंकि इनकी मरम्मती इसको ध्यान में रखते हुए की गयी है कि इनकी पुरानी खूबसूरती जस की तस बनी रहे.
छात्र लंबे समय से इसके एलॉटमेंट की मांग कर रहे थे. एलॉटमेंट नहीं होने की वजह से कुछ कमरों में अवैध रूप से भी छात्र रह रहे थे जो सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे. कॉलेज के छात्रों को बाहर महंगा कमरा लेकर रहना पड़ रहा था.
भूख हड़ताल समाप्त, खूब उड़े अबीर-गुलाल : पटना कॉलेज हॉस्टल अलॉटमेंट को लेकर तीन दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल इस निर्णय के साथ ही गुरुवार को समाप्त हो गया. प्राचार्य प्रो एजाज अली अरशद के द्वारा फल खिलाकर छात्रों का अनशन तुड़वाया गया.
छात्र नेता मणिकांत मनी ने कहा कि विगत चार वर्षों से मिंटो एवं जैक्सन छात्रावास का एलॉटमेंट नहीं किया गया था. इसके खिलाफ हम सब छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे. हड़ताल को देखते हुए कॉलेज प्रशासन के द्वारा हॉस्टल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया. इसके लिए पटना कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद. अलॉटमेंट को लेकर भूख हड़ताल में आदित्य, रंजन, आर्यन, आकाश, नीरज, बिट्टू, राजा, एकलव्य, आदित्य, कुंदन, रजत, सृजन, कबीर, अंगद, मनीष आदि छात्र शामिल थे.
पीयू का सैदपुर हॉस्टल भी होगा एलॉट
पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर स्थित सभी हॉस्टलों का एलॉटमेंट विवि के द्वारा किया जायेगा. इसका निर्णय विवि ने लिया है. इसके लिए एक-दो दिन में नोटिफिकेशन जारी कर साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी जायेगी.
इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में विवि के द्वारा हॉस्टलों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को हटाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है. जल्द ही वह प्रक्रिया भी शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement