Advertisement
रांची: टीम दीपक मारू की पदयात्रा व परिचय सत्र का आयोजन, कहा, व्यापारियों के हित के लिए हम हमेशा रहेंगे तैयार
रांची: झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम दीपक मारू ने गुरुवार को दिन भर पदयात्रा के अलावा शाम में अग्रसेन भवन में परिचय सत्र का आयोजन किया. पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने टीम दीपक के सभी सदस्यों का परिचय कराया. वरिष्ठ समाज सेवी भागचंद पोद्दार ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि इस पूरी टीम […]
रांची: झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम दीपक मारू ने गुरुवार को दिन भर पदयात्रा के अलावा शाम में अग्रसेन भवन में परिचय सत्र का आयोजन किया. पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने टीम दीपक के सभी सदस्यों का परिचय कराया. वरिष्ठ समाज सेवी भागचंद पोद्दार ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि इस पूरी टीम के पक्ष में मतदान करें. गोबर्द्धन गाड़ोदिया ने कहा कि यह व्यापारी हित के प्रति संकल्पबद्ध युवाओं की टीम है. ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी हित को समझने एवं तुरंत उपलब्ध होनेवाली युवाओं की टीम है.
इसके पहले अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक कुमार मारू ने अपनी टीम के प्रत्याशियों के साथ अपर बाजार, कपड़ा पट्टी, श्रद्धानंद रोड में पदयात्रा की.
परिचय सत्र में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, जुगल किशोर मारू, विनय अग्रवाल, सज्जन सर्राफ, अरुण बुधिया, दिगंबर जैन सभा के अध्यक्ष पदम जैन छाबड़ा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन पोद्दार, सचिव कौशल राजगढ़िया, प्रेम प्रकाश आर्या, ललित पोद्दार, डॉ प्रणव कुमार, नागरमल सेवा सदन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सरावगी, उपाध्यक्ष रेखा जैन पांड्या, ललित पोद्दार, दीपक मारू, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, निखिल पोद्दार सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन पवन शर्मा ने किया.
व्यापारियों की समस्याओं का कराया जायेगा निदान
झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर स्वतंत्र प्रत्याशियों ने गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में चेंबर के सदस्यों से जनसंपर्क साधा. प्रत्याशी आदित्य मल्होत्रा, दिवाकर भगत एवं श्रवण कुमार ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा. इसके लिए टीम बना कर काम किया जायेगा. प्रत्याशियों के साथ झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, आरडी सिंह, किशोर मंत्री, सुबोध गुप्ता, कमल जैन, प्रेम कुमार, घनश्याम शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
व्यापारियों के हित में जागरूक होना होगा
आये दिन व्यापारियों की परेशानी बढ़ रही है. इसके लिए व्यापारियों के हित में झारखंड चेंबर को जागरूक होना होगा. हर विभाग में चेंबर का प्रतिनिधित्व होना चाहिए.
सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का सरलीकरण कराना चाहिए, ताकि हर व्यापारी सुकून के साथ व्यापार कर सकें. बिजली सही तरीके से नहीं मिल पा रही है. पानी की यही स्थिति है. इंफ्रास्ट्रक्चर का हाल बुरा है. इन सारी समस्याओं को दूर कराने का प्रयास करना चाहिए. नयी कार्यकारिणी को व्यापारियों के हित में काम करना दिखाना होगा. नयी कार्यकारिणी को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाया जाये.
नवल किशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष, झारखंड चेंबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement