समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर के सरायरंजनमें मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलौथ गांव में बुधवार की रात तीज का प्रसाद बांटने निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया़ इसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी़ मृत महिलाओं की पहचान हरपुर एलौथ के रंजीत साह की पत्नी रंजू देवी (32) व महेश महतो की पत्नी धर्मशिला देवी (48) के रूप में की गयी है. संजीत साह की पत्नी किरण देवी गंभीर रूप से है़ उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़
इधर, गुरुवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ को जाम कर दिया़ लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं वाहनों की गति पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे़ घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ परिजन को चार-चार लाख मुआवजा एवं स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी थी.
बाद में डीसीएलआर उमेश भारती, सदर डीएसपी प्रितिश कुमार व मुसरीघरारी थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण भी घटनास्थल पर पहुंचे़ अधिकारियों ने परिजन को चार-चार लाख रुपये देने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया़ मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया़ इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया़ बाद में लाशों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.