प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते दिनों वे अपने अमेरिकन ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ सगाई को लेकर चर्चा में थीं और सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को लेकर भी लाइमलाइट में रहीं. दरअसल फिल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से किनारा कर लिया जिसकी वजह निक जोनास संग सगाई को बताया जा रहा था. लेकिन प्रियंका की फिल्म छोड़ने की वजह कुछ और है.
पिछले दिनों सलमान ने बताया था कि इस फिल्म में रोल पाने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने उनकी बहन अर्पिता खान को हजार बार कॉल किया था. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा का जवाब सामने आया है.
डेक्कन क्रॉनिकल ने प्रियंका चोपड़ा से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा, देसी गर्ल ने फिल्म भारत से किनारा केवल शादी की वजह से या फिर किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते नहीं किया है. सूत्र के अनुसार, प्रियंका ने तब्बू और दिशा पाटनी की वजह से फिल्म छोड़ी है.’
सूत्र ने आगे बताया, दरअसल फिल्म में वो ही एक अभिनेत्री थीं लेकिन बाद में तब्बू और दिशा की इंट्री हुई जिसकी वजह से देसी गर्ल थोड़ी परेशान हुईं. इसके अलावा प्रियंका सलमान के सेट पर लेट आने की आदत से प्रियंका पहले से ही वाकिफ थी. हॉलीवुड में काम करने के कारण प्रियंका को वक्त पर काम करने की आदत हो गई है और उन्हें ऐसा लग रहा था कि वे दबंग खान के साथ ज्यादा लंबे वक्त तक काम नहीं कर पायेंगी. जिस कारण उन्होंने फिल्म से किनारा करना बेहतर समझा.’
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के इस फिल्म को छोड़ने के बाद कैटरीना कैफ को साइन कर लिया है. बीते दिनों सलमान माल्टा में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अब वे मुंबई लौट आये हैं.