नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है. आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. इस बढ़ोत्तरी के बाद यहां पेट्रोल ग्राहकों को 81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 73.08/लीटर पर पहुंच गयी है. यदि बात करोबारी नगरी मुंबई की करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 88.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 13 पैसे और 11 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी.
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों की मानें तो, रुपये में गिरावट के कारण तेल की कीमतों का बढ़ना तय है, लेकिन अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार कीमतों को नियंत्रित करने का प्रयास करेगी. यहां चर्चा कर दें कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.97 रुपये प्रति लीटर के दाम पर ग्राहकों को मिला था. वहीं मुंबई में बुधवार को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 88.26 और 77.47 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिके.
पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती से समस्या और उलझेगी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम को काबू में रखने को लेकर जो रुख अपना रही है वह उचित है. इन ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती से राजकोषीय घाटा बढ़ेगा और समस्या कम होने की बजाय जटिल हो जायेगी. उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है जबकि विपक्ष पेट्रोलियम ईंधन के भाव में तेजी को लेकर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग कर रहा है. गोयल ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य पर सरकार की सोच उचित है और वह समस्या को बढ़ाने वाला कोई कदम नहीं उठाना चाहती.
राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य
गोयल ने कहा कि ईंधन के दाम में तेजी के बीच उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की जा रही है. केंद्र फिलहाल पेट्रोल पर 19.48 रुपये लीटर जबकि डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा है. गोयल ने कहा कि सरकार को कोई भी कदम दीर्घकाल में उसके पड़ने वाले प्रभाव व परिणामो को ध्यान में रखकर उठाना चाहिए न कि अल्पकालीन हितों को ध्यान में रखना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.