17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनरूआ थानाध्यक्ष की हत्या के आरोपित नक्सली को दबोचा गया

तीज व्रत के लिए फूल लेने जा रहे किशोर को वाहन ने रौंदा खगौल : दानापुर – बिहटा मुख्य मार्ग स्थित विजया बैंक के समीप अहले सुबह मां के लिए तीज व्रत का फूल लाने जा रहे 12 वर्षीय किशोर को अज्ञात वाहन रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में किशोर की मौत घटनास्थल पर […]

तीज व्रत के लिए फूल लेने जा रहे किशोर को वाहन ने रौंदा

खगौल : दानापुर – बिहटा मुख्य मार्ग स्थित विजया बैंक के समीप अहले सुबह मां के लिए तीज व्रत का फूल लाने जा रहे 12 वर्षीय किशोर को अज्ञात वाहन रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आये और टायर जला आवागमन बाधित करते हुए पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. हंगामे की सूचना पर खगौल, दानापुर व शाहपुर थाने की पुलिस पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटा कर आवागमन सुचारु कराया. जानकारी के अनुसार अंकित तीज व्रत की पूजा के लिए फूल लाने के लिए साइकिल से घर से निकला था.
घर से कुछ ही दूरी पर स्थित विजया बैंक के समीप पहुंचा ही था की तेज रफ्तार से आ रहा अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए फरार हो गया. मृतक की मां बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. पड़ोसियों ने बताया कि अंकित की मां ने सुबह करीब सात बजे उसे तीज व्रत के लिए फूल लाने के लिए भेजा था. पिता जितेंद्र कुमार को घटना की सूचना मिली तो वह घर से घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बेटे के शव देख अचेत होकर गिर पड़े. घटना की सूचना पर एसडीओ दानापुर, एएसपी मनोज तिवारी, खगौल थानाध्यक्ष संजय पांडेय, दानापुर व शाहपुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया.
जमालुद्दीनचक, सरारी व अन्य कई गांव के सैकड़ों लोग घटना के लिए पुलिस की लापरवाही बताते हुए एएसपी से शिकायत की. मौके पर एएसपी ने पुलिस को फटकार लगाते हुए बालू लोडेड वाहनों को सड़क पर नहीं लगाने का निर्देश दिया. लोगों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों की गति पर रोक लगाने की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पिता के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें