18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये रिश्‍ता क्या कहलाता है : नायरा के घर आयेगा नन्‍हा मेहमान, क्‍या मिटेगी दोनों परिवार की दूरियां…

‘ये रिश्‍ता क्या कहलाता है’ सीरीयल में सभी लोग तीज का त्‍योहार मनाने के लिए उत्‍सुक हैं. सिंघानिया परिवार और गोयनका परिवार ने भी इस त्‍योहार को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं कार्तिक से तलाक ले चुकी नायरा ने भी उसके लिए तीज का व्रत रखा है. उसे दो साल तक तीज […]

‘ये रिश्‍ता क्या कहलाता है’ सीरीयल में सभी लोग तीज का त्‍योहार मनाने के लिए उत्‍सुक हैं. सिंघानिया परिवार और गोयनका परिवार ने भी इस त्‍योहार को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं कार्तिक से तलाक ले चुकी नायरा ने भी उसके लिए तीज का व्रत रखा है. उसे दो साल तक तीज का व्रत न रख पाने का मलाल है और वो इसबार ऐसा नहीं करना चा‍हती. नायरा ने घरवालों से छिपकर तीज का व्रत रखा है.

पिछले एपिसोड में ऐसा देखा गया था कि कार्तिक को अपनी गलती को एहसास हुआ था. दोनों एक बार फिर इस रिश्‍ते को एक मौका देना चाहते हैं. लेकिन यह बड़ी चुनौती है.

कार्तिक और नायरा के परिवारवाले बिल्‍‍कुल यह नहीं चाहते कि तलाक के बाद किसी भी मौके पर दोनों का आमना-सामना हो. लेकिन नायरा और कार्तिक एकदूसरे से मिलने का कोई न कोई बहाना ढूढ़ ही लेते हैं. दोनों का छिप-छिपकर मिलना जारी है और इस बीच कुछ ऐसा होनेवाला है कि हरकोई दंग रह जायेगा.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, आनेवाली एपिसोड में आप देखेंगे के व्रत रखने की वजह से कीर्ति को कमजोरी महसूस करने लगेगी और बेसुध होकर घर की सीढियों से गिर जायेगी. फिर पता चलेगा कि कीर्ति मां बनने वाली है. यह खबर सुनकर सिंघानिया परिवार के साथ-साथ नक्‍श की खुशी की कोई ठिकाना नहीं होगा.

अब यह बात हर किसी को पता है कि बीते‍ दिनों ही डॉक्‍टर ने कहा था कि कीर्ति कभी भी मां नहीं बन पायेगी. खैर सिंघानिया परिवार में खुशियों ने दस्‍तक दी है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि कार्तिक और नायरा अपने रिश्‍ते के लिए समझा पाते हैं या नहीं ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें