Advertisement
सिलीगुड़ी : दूसरे दलों से पांच पंचायत प्रतिनिधि तृणमूल में
सिलीगुड़ी : मंगलवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से माटीगाड़ा पंचायत समिति से एक तथा पाथरघाटा ग्राम पंचायत से चार पंचायत प्रतिनिधियों ने तृणमूल में योगदान दिया. सेवक रोड स्थित पार्टी कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा राज्य के […]
सिलीगुड़ी : मंगलवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से माटीगाड़ा पंचायत समिति से एक तथा पाथरघाटा ग्राम पंचायत से चार पंचायत प्रतिनिधियों ने तृणमूल में योगदान दिया.
सेवक रोड स्थित पार्टी कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से आये उक्त पांच लोगों के हाथ में पार्टी का झंडा थमाकर दल में उनका स्वागत किया. योगदान कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि कुल पांच ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तृणमूल में शामिल हुए हैं. इसमें माटीगाड़ा पंचायत समिति के भूमि कार्याध्यक्ष कृष्ण सिंह के साथ सीपीएम के पाथरघाटा अंचल प्रधानप्रफुल्ल बर्मन, आदिवासी विकास परिषद की पिंकी लोहार, भाजपा की जीपी सदस्य वर्षा राय प्रधान, कांग्रेस की ललिता राय शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि कृष्ण सिंह के पार्टी में योगदान के बाद और एक सदस्य के आते ही माटीगाड़ा पंचायत समिति पार्टी के कब्जे में आ जायेगी. इस योगदान कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विकास रंजन सरकार, नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार, नांटू पाल, रंजनशील शर्मा तथा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement