सोनम कपूर ने इसी साल बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों की शादी को 4 महीने बीत चुके हैं लेकिन ये क्यूट कपल किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. फैशन आइकन सोनम कपूर और आनंद पिछले कुछ सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने धूमधाम से शादी की. हाल ही में सोनम कपूर ने आंनद और अपने रिश्ते को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया. जानें दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी…
हाल ही में सोनम कपूर आहूजा शो ‘फिट अप विद स्टार्स’ में पहुंची. उन्होंने बताया कि आनंद से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी. सोनम ने बताया,’ मैं फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थी.’
‘नीरजा’ अभिनेत्री ने बताया,’ आनंद मुझे अपने दोस्त के लिए सेट करना चाहते थे. उन्होंने हमदोनों को मिलाने की पूरी तैयारी की और डेट फिक्स की. लेकिन हमारी मीटिंग हुई तो उस पूरी मीटिंग में मैं और आनंद ही बातें कर रहे थे. यह हमारी पहली मुलाकात थी. इसके बाद हमारी फोन पर बात शुरू हुई. इस दौरान भी आनंद ने कोशिश की मुझे अपने दोस्त के लिए कन्वेंस कर लें.’
उन्होंने आगे बताया,’ हमने करीब 6 महीने फोन पर एकदूसरे से बात की. इस दौरान हमें एकदूसरे से प्यार हो गया.’
सोनम ने इस बात का भी खुलासा कि आनंद ने उन्हें शादी के लिए बिना रिंग के प्रपोज किया था. उन्होंने बताया कि,’ उस दिन मेरा मूड खराब था और मैं आनंद के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही थीं. हम सड़क पर चल रहे थे और आनंद ने अचानक सड़क पर बैठकर कहा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? और मैंने शादी के लिए हां कह दिया.’
सोनम और आनंद की शादी मुंबई में ही 8 मई 2018 को बड़े धूमधाम से हुई थी. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. आनंद अहूजा व्यापारी हरीश अहूजा के पोते हैं. हरीश अहूजा शशी एक्पोर्ट्स के मालिक हैं जो भारत की सबसे बड़ी कपड़ा एक्सपोर्ट कंपनी है. आनंद आहूजा का एक ब्रांड ‘भाने’ भी है जो जूते बनाता है.