औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर एक युवक ने यहां कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुलदाबाद तहसील के गल्ले बोरगांव गांव में किशोर शिवाजी हरदे (26) का शव उसके खेत में एक पेड़ से लटका पाया गया.
पुलिस ने बताया कि हरदे ने कथित रूप से एक सुसाइडल नोट लिखा, जो उसकी जेब में पाया गया.
उसने नोट में लिखा है कि वह सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं दिये जाने को लेकर यह कदम उठा रहा है.