10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : काल्पनिक गुफा के अंदर विराजेंगी मां दुर्गा

महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति रांची : महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति शिवाजी चौक बूटी मोड़ की अोर से इस बार काल्पनिक गुफा जैसा पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल की आकृति हाथी के सूंड जैसी होगी. इसके अलावा गुफा के ऊपर आदिम जनजाति की कलाकृति भी दिखायी जायेगी और इसी के माध्यम से महाभारत काल […]

महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति

रांची : महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति शिवाजी चौक बूटी मोड़ की अोर से इस बार काल्पनिक गुफा जैसा पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल की आकृति हाथी के सूंड जैसी होगी. इसके अलावा गुफा के ऊपर आदिम जनजाति की कलाकृति भी दिखायी जायेगी और इसी के माध्यम से महाभारत काल का दृश्य भी दिखाया जायेगा.

पंडाल के अंदर मां का भव्य दरबार सजेगा. पंडाल का निर्माण बांस, पाट कांठी और फाइबर से किया जा रहा है, जो पर्यावरण के अनुकूल है. कंटई से आये हुए 24 कलाकार पिछले 45 दिनों से इसके निर्माण में लगे हुए हैं. पंडाल की चौड़ाई 60 फीट अौर उंचाई 80 फीट है. यहां मां की 15 फीट उंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसका निर्माण कार्य चल रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा ड्रोन की मदद से इसका लाइव प्रसारण किया जायेगा, जिसे विश्व के किसी भी कोने से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रांची दुर्गोत्सव डॉट कॉम पर जा कर देखा जा सकता है.

छह तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा अौर कमेटी के सदस्य भक्तों की सुरक्षा में लगे रहेंगे. पूरे आयोजन में 23 लाख रुपये खर्च होंगे. 15 अक्तूबर को पंडाल का पट खोल दिया जायेगा. पंडाल परिसर से लेकर आस पास के इलाके में भव्य प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. समिति की अोर से वर्ष 2017 में पटुआ की लकड़ी से मां की प्रतिमा तैयार की गयी थी. पिछले वर्ष आयोजन में 21 लाख रुपये खर्च किये गये थे. महाअष्टमी को खीर अौर महानवमी को खिचड़ी भोग का वितरण किया जायेगा. वहीं एकादशी को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.

मेला का आयोजन

पंडाल के समीप मेला भी लगाया जायेगा. इसमें बच्चों से लेकर युवाओं के लिए झूले लगाये जायेंगे. इसके अलावा खाने पीने के स्टॉल भी रहेंगे. समिति की अोर से पूजा कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसमें सांसद राम टहल चौधरी को मुख्य संरक्षक, डॉ रुद्र नारायण महतो को अध्यक्ष, पवन यादव को कार्यकारिणी अध्यक्ष, श्याम कुमार मुन्ना बाबू को पूजा संयोजक व उमेश कामदार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, सचिव रवि कुमार, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद, गोपाल पारीक, विनय रंजन जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अरविंद शाह, उपसचिव सुजीत महतो व मेला प्रभारी शशि को बनाया गया है.

बजट : 23 लाख

ऊंचाई : 80 फीट

चौड़ाई : 60 फीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें