Advertisement
रांची : किसानों को मुआवजा दे सरकार : रालोसपा
रांची : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर पिस्कानगड़ी, साहेर पंचायत के डोको टोली, कोड़ मोड़, सुगदा, कतरपा समेत अन्य गांवों के किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का अाग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश से किसानों […]
रांची : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर पिस्कानगड़ी, साहेर पंचायत के डोको टोली, कोड़ मोड़, सुगदा, कतरपा समेत अन्य गांवों के किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का अाग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश से किसानों के गन्ना की फसल बर्बाद हो गयी है. किसान ने बैंकों से ऋण लेकर गन्ना लगाया था. फसल बर्बाद होने से किसान हताश व उदास हैं. इनमें बैंकों का ऋण चुकाने की क्षमता नहीं है.
अगर सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करने को बाध्य होंगे. साथ ही रांची-गुमला मार्ग को अनिश्चितकाल के लिए जाम किया जायेगा. पार्टी ने सरकार से प्रभावित गांवों का निरीक्षण करा कर उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement