Advertisement
रांची : अंधी व बहरी हो गयी है सरकार : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, गैस और केरोसिन तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से बंद हुआ. यहां न कोई हिंसा हुई, न कोई तोड़-फोड़ और न ही किसी प्रकार की […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, गैस और केरोसिन तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से बंद हुआ. यहां न कोई हिंसा हुई, न कोई तोड़-फोड़ और न ही किसी प्रकार की किसी को परेशानी. परंतु भाजपा को जनता का आक्रोश नहीं दिख रहा है. भाजपा संगठन और सरकार दोनों बहरी और अंधी हो गयी है. बहरी इसलिए कि उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है और अंधी इसलिए कि स्वत: स्फूर्त बंद उसे दिखाई नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने के मूड में नहीं है और न ही राहत देना चाहती है. भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमत कम होगी या नहीं? पार्टी ने सरकार से टैक्स के रूप में ली जा रही 25.72 प्रतिशत की राशि को घटाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement