रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बांस की खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये.साथ ही कार्यशाला आयोजित किये जायें. उन्होंने नेशनल बंबू मिशन से जुड़े लोगों से कहा है कि बांस की खेती व उस पर आधारित उत्पादों व बाजार पर बेहतर काम करनेवाले राज्यों का अध्ययन कर उसे झारखंड में लागू किया जाये. इस पर संबंधित अफसरों ने उन्हें बताया कि जल्द ही एक टीम मिजोरम जायेगी और इसका अध्ययन करेगी.
मंगलवार को मुख्य सचिव प्रोजेक्ट भवन में नेशनल बंबू मिशन की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कर रहे थे. बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी, योजना सह वत्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद थे.