गुठनी/दरौली : दरौली थाना के प्रसिद्ध सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में हथियारबंद डकैतों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद दहशत का माहौल कायम है. डकैतों ने पहले अपने आप को दारोगा बता दरवाजा खोलवाना चाहा. दरवाजा नहीं खुलने पर महंत के दरवाजे को तोड़कर हथियारबंद डकैतों ने महंत रघुनाथ दास को असलहा के बल अलमारी की चाबी लेकर 80 हजार नकद समेत दुर्ग जी की सोने की मूर्ति लेकर चलते बने. महंत ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों को नामजद बनाया है.
कुत्ते के भौंकने की आवाज सुन महंत हुए थे अलर्ट
थाना क्षेत्र के चकरी गांव के सिद्ध गुफा में हथियारबंद डकैतों ने दो लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. इस मामले में मंदिर के महंत रघुनाथ दास ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों को नामजद किया है. महंत रघुनाथ दास के आवेदन के मुताबिक प्रतिदिन की तरह बीती रात्रि मंदिर में भोग आरती आदि के उपरांत रात 12:00 बजे के करीब गांव के ही चार से पांच लोग हथियार से लैस होकर सिद्ध गुफा के द्वार पर पहुंचे. मंदिर के बाहर कुत्ते की भौंकने की आवाज और किसी के होने की आहट सुनकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो सभी लोग हथियार से लैस होकर द्वार पर खड़े हैं और दरवाजा खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं. महंत द्वारा यह कहा गया कि दरवाजा इस समय नहीं खुलेगा तो चारों ने दरवाजे को जबरन तोड़ दिया और मंदिर में दाखिल हो गये. आंदर आते ही मेरे साथ मारपीट करने लगे और बोले कि चुपचाप सो जाओ. ज्यादा चिल्लाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. गौरतलब हो कि दरौली के चकरी स्थित प्रसिद्ध चकरी योगाश्रम के महंत श्री श्री मौनिया बाबा का नौ जुलाई को निधन हो गया था. इसके बाद इस आश्रम के उत्तराधिकारी महंत रघुनाथ दास जी महाराज को बनाया गया था. रघुनाथ दास जी यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव के निवासी है. इन्होंने 1997 में चकरी आश्रम आकर संत श्री मौनिया बाबा से दीक्षा प्राप्त कर आश्रम और बाबा के अनुवायी बन गये और आश्रम की सेवा में लगे रहे. संत श्री मौनिया बाबा ने पहले ही अपना उत्तराधिकारी उन्हें बना दिया था .
फरवरी माह में भी हुई थी भीषण चोरी
चकरी योगाश्रम में गत फरवरी माह में भी भीषण चोरी हुई थी. जिसमें लाखों के स्वर्ण भूषण सहित नकदी की चोरी हुई थी. इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई थी, अनुसंधान अभी चल ही रहा है. इसी बीच एक बार फिर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया. महंत रघुनाथदास ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा समय रहते पुलिस चोरी वाले मामले में ही कठोर कार्रवाई की होती तो आज डकैती नहीं होती. अब तो साफ जाहिर हो गया कि मेरे जान पर खतरा है .
महंत ने गांव के लोगों पर जताया संदेह
उन्होंने गांव निवासी कार्तिकेय दुबे, डंपी दुबे, झूलन दुबे और शेषनाग दुबे को नामजद किया है. महंत ने अपने आवेदन में बताया है कि इसके पहले फरवरी माह में भी इस मंदिर में चोरी की घटना घट चुकी है. जिसमें इन चारों पर ही संदेह जताया है. थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि इस मामले में महंत के आवेदन पर चार से पांच लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
गांधी मैदान के समीप मकान से दो लाख की संपत्ति की चोरी
महाराजगंज प्रभात
स्कूल पर गिरा बिजली का तार, टला बड़ा हादसा
क्या कहती हैं एचएम
जर्जर तार के संबंध में पूर्व में ही विभाग को आवेदन दिया जा चुका है. परंतु इस पर ध्यान नहीं दिया गया. चेतना सत्र या छुट्टी के समय तार गिरा रहता को बड़ा हादसा हो सकता था.
ज्योति कुमारी, एचएम