14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले सिमडेगा के उपायुक्‍त, संपन्न लोग 20 तक लाल कार्ड जमा नहीं करेंगे तो होगा FIR

रविकांत साहू@सिमडेगा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के संपन्न लोग 20 सितंबर तक अगर लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड विभाग के पास जमा नहीं कराते हैं तो उन लोगों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा. मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं. श्री चौधरी ने […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के संपन्न लोग 20 सितंबर तक अगर लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड विभाग के पास जमा नहीं कराते हैं तो उन लोगों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा. मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं.

श्री चौधरी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के संपन्न लोग भी लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड अपने पास रखे हुए हैं. उसे 20 सितंबर तक हर हाल में विभाग के पास जमा नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए राशन की राशि जुर्माना सहित वसूल की जायेगी.

श्री चौधरी ने कहा कि लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड का लाभ गरीबों को मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि अब राशन के अभाव में किसी भी गरीब को मरने नहीं दिया जायेगा. सरकार के आदेशानुसार सभी मुखिया को दस-दस हजार रुपये आकस्मिक खाद्यान कोष के लिए आवंटित कर दिया गया है. मुखिया क्षेत्र के गरीब लोगों का चयन कर उन्हें राशन मुहैया करा सकते हैं जिन्हें राशन की अति आवश्यकता है.

उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से अब तक कुल 166 लोगों ने अंत्योदय लाल कार्ड विभाग के पास जमा करा दिया है. यह कदम स्वागत योग्य है. श्री चौधरी ने कहा कि जो भी पेंशनधारी लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड रखे हुए हैं वह तत्काल विभाग के पास जमा करा दें. उपायुक्त ने कहा कि जो सरकारी कर्मी लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड रखे हुए हैं वह तत्काल वापस कर दें अन्यथा जांच के बाद पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी.

श्री चौधरी ने कहा कि लाल कार्ड के आधार पर ही आयुष्मान योजना के तहत लाभुक को 500000 का स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. श्री चौधरी ने कहा कि लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच के लिए परिवहन विभाग एवं अंचल द्वारा भी अभियान चलाया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपायुक्त के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयंक भूषण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें