बाढ़ : बाढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास हाईटेंशन तार में चल रहे काम के दौरान लोहे की सीढ़ी सट जाने के कारण लगे भीषण करंट की चपेट में आने से 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा करते हुए बाढ़ रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, रेल पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गयी. सभी घायलों को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. सभी गंभीर हालत में झुलसे 10 मजदूरों को एंबुलेन्स से पीएमसीएच रवाना किया गया है. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, बाढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी बेढ़ना गुमटी के पास हाईटेंशन तार लगाने का काम चल रहा था. इसी में मजदूर लगे हुए थे. सीढ़ी लगाकर मरम्मत का काम किया जा रहा था. इसी बीच लोहे की सीढ़ी अनियंत्रित होकर तार पर गिर गयी, जिस कारण हाईटेंशन तार की चपेट में मजदूर आ गये. मौके पर अफरातफरी मच गयी. सभी मजदूर करंट लगने के कारण जमीन पर गिर गये और देखते ही देखते गंभीर रूप से झुलस गये.
इन मजदूरों की स्थित देखते हुए घटनास्थल पर लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि इन्हें बचाया जाये. बाद में किसी तरह मजदूरों को अलग किया गया. सभी मजदूरों को तुरंत बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग गुस्से में आ गये और तोड़फोड़ करने लगे. लोग लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. जख्मी मजदूरों में ज्यादातर झारखंड राज्य के धनबाद जिले के रहनेवाले हैं. घायलों में गोलू 25 वर्ष, राजू 24 वर्ष, रवि 29 वर्ष, संजय 25 वर्ष, सुधीर 23 वर्ष, गणेश 28 वर्ष, सत्येंद्र 26 वर्ष, गुरुदास 23 वर्ष, राजकुमार 18 वर्ष और फूलचंद 20 वर्ष हैं, जिन्हें रेफर किया गया है. वहीं, दो मजदूर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. मौके पर बाढ़ के अनुमंडल दंडाधिकारी सज्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलाकांत प्रसाद और कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. प्रशासनिक अधिकारी लोगों के गुस्से को शांत करने में लगे हुए हैं.