नयी दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था जिसे कई दलों का समर्थन भी मिला था. इस दौरान सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की एक तस्वीर वायरल हो गयी जिसमें उनकी पत्नी साक्षी भी नजर आ रहीं हैं.
तस्वीर में धौनी और साक्षी साथ बैठे दिख रहे हैं. वायरल फोटो को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि धौनी ने भी ‘भारत बंद’ में हिस्सा लिया था और बंद का समर्थन किया. तस्वीर एक पेट्रोल पंप की है. पेट्रोल पंप पर दोनों ने लोगों से बातें भी की.
जब से #पेट्रोल महँगा हुआ है मोदी राज में, मैने #हेलीकॉप्टर शॉट खेलना छोड़ दिया"
– @msdhoni
भारत बंध में हिस्सा लेते हुए जनता से हुए रूबरू #BharatBandh pic.twitter.com/SQdBZEF57X— Naushad Ahmad (@NaushadAhmad_) September 10, 2018
आइए हम यहां आपको वायरल वीडियो का सच बताते हैं. फोटो शेयर करने वाले यूजर्स की मानें तो यह तस्वीर भारत बंद के दौरान की है, लेकिन हम यहां बताना चाहेंगें कि धौनी की यह तस्वीर 29 अगस्त की है और यह तस्वीर उस वक्त की है जब धौनी अपने परिवार के साथ शिमला गये थे.
शिमला जाने के दौंरान धौनी रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर रुके और कुछ वक्त वहां बिताया. तभी स्थानीय लोगों ने धौनी की कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली. यही तस्वीर भारत बंद के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी.