साओ पाउलो : पूर्वोत्तर ब्राजील में अत्यधिक सुरक्षा वाले एक जेल के मुख्य दरवाजे को सोमवार तड़के भारी हथियारों से लैस लोगों ने उड़ा दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और 100 से अधिक कैदी भाग गये.
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर करीब 20 की संख्या में थे जो चार वाहनों में सवार होकर आए थे. उन्होंने निगरानी टॉवर पर गोलीबारी की और रोमू गोंकाल्व्स एब्रेंटिस जेल के मुख्य दरवाजे को विस्फोटक से उड़ा दिया.
उन्होंने बताया कि गोली लगने के कारण एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी.