15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर किया हंगामा

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, दुकानें रहीं बंद जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी औरंगाबाद कार्यालय : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के आह्वान पर भारत बंद का औरंगाबाद में व्यापक असर दिखा. जिले के बाजारों की तमाम दुकानें बंद रही. जिला मुख्यालय बेहद ही प्रभावित रहा. सुबह […]

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, दुकानें रहीं बंद

जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
औरंगाबाद कार्यालय : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के आह्वान पर भारत बंद का औरंगाबाद में व्यापक असर दिखा. जिले के बाजारों की तमाम दुकानें बंद रही. जिला मुख्यालय बेहद ही प्रभावित रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक चप्पे -चप्पे पर सन्नाटा पसरा रहा और सभी दुकानें बंद रही. मुख्य बाजार पथ से लेकर महाराजगंज रोड, शाहपुर रोड, नावाडीह रोड या यूं कहे कि शहर की तमाम सड़कों में एक गुमटी तक भी खुली नजर नहीं आयी. राजद, कांग्रेस, भाकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल, एनएसयूआइ और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर अपनी राजनीतिक ताकतों का एहसास कराया.
एक तरफ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद तो दूसरे तरफ लालू-सोनिया जिंदाबाद के नारे लगने लगे. बंद समर्थक पूरे आक्रोश में आ गये, इसके बाद नगर थाना पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
हालांकि बंद समर्थकों ने दो-तीन वाहनों के शीशे तोड़ दिये और फुटपाथ पर लगे ठेले को पलट दिये. इसके बाद नारेबाजी का दौर फिर शुरू हो गया. जैसे-तैसे माहौल शांत कराया गया.
रोको महंगाई, बांधों दाम नहीं तो होगा चक्का जाम
भारत बंद के दौरान राजद के कार्यकर्ता पूरे आक्रोश में दिखे. संख्या के लिहाज से भी राजद के कार्यकर्ता अधिक थे. अलग-अलग टुकड़ियों में बंट कर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे थे. रोको महंगी, बांधों दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम. जो सरकार महंगाई ना रोके वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है के नारे धर्मशाला चौक से लेकर रमेश चौक तक गूंजते रहे. राजद समर्थकों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव तो कांग्रेस का नेतृत्व विधायक आनंद शंकर सिंह ने किया. लोकतांत्रिक जनता दल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया तो जाप का नेतृत्व सुरेंद्र यादव ने किया.
जाम से जिला मुख्यालय रहा प्रभावित
भारत बंद के दौरान एनएच दो और एनएच 139 पर जाम का नजारा दिखा. यात्री बसों में सफर करनेवाले लोग बेहद परेशान रहे. कई जगहों पर तो डिवाइडर पर ही यात्री और वाहनों के चालक भोजन पका कर खाते हुए दिखे. जाम से जिला मुख्यालय पूरी तरह प्रभावित रहा. प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, रामविलास सिंह, अरविंद सिंह, राकेश सिंह उर्फ पप्पू, मृत्युंजय सिंह, चुलबुल सिंह, प्रदीप सिंह, मो कैफ खान, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह, विजय शर्मा, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, युसूफ आजाद अंसारी, पूर्व जिप अध्यक्ष रूपा पासवान, महिला सेल अध्यक्ष उर्मिला सिंह, सरोज देवी, गोदावरी देवी, उषा रंजन, उदय भारतीय, छात्र अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, टिंकू सिंह आदि रहे.
चार साल में महंगाई से जनता परेशान
रमेश चौक पर बंद समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की. राजद, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में जनता को महंगाई की बोझ से दबा दिया है. नोट बंदी और जीएसटी की मार से अभी तक जनता ऊबर नहीं पायी है. लगातार डीजल और पेट्रोल में मूल्यवृद्धि कर महंगाई की आग में सरकार ने जनता की जान ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें