22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान बंद कराने निकले बंद समर्थकों की व्यवसायी से हाथापाई

व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद वाहनों का परिचालन ठप शिवहर : भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों व व्यवसायियों के बीच हाथापाई हुई. हालत यह हो गयी कि व्यवसायियों के समर्थन में बजरंग दल के सदस्य आ गये. जीरो माईल चौक पर प्रदर्शनकारी व व्यवसायियों के बीच हाथापाई हुई. हालांकि दोनों पक्ष के कुछ लोगों के बीच बचाव […]

व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद

वाहनों का परिचालन ठप
शिवहर : भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों व व्यवसायियों के बीच हाथापाई हुई. हालत यह हो गयी कि व्यवसायियों के समर्थन में बजरंग दल के सदस्य आ गये. जीरो माईल चौक पर प्रदर्शनकारी व व्यवसायियों के बीच हाथापाई हुई. हालांकि दोनों पक्ष के कुछ लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ अफाक अहमद,एसडीपीओ राकेश कुमार,थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने जीरो माईल चौक पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. वही कुछ देर तक जीरो माईल चौक पर कैंप किये रहे.
क्या है पूरा मामला : व्यवसायी व बजरंग दल के सदस्य त्रिलोकी प्रसाद के अनुसार प्रदर्शनकारी पिपराही रोड़ स्थित मोटर स्पेयर पार्ट्स एवं टायर के उनके दुकान पर आये. वही बंद करने को दबाव बनाने लगे. इसके पूर्व कि वे कुछ समक्ष पाते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद ने उनके दुकान का शटर गिरा दिया. इस बीच व्यवसायी श्री प्रसाद ने अपनी दुकान शटर उठाकर पुन: खोल दी. इस दौरान दोनो के बीच धक्का मुक्की हुई. उसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व उनके समर्थकों ने दुकान में आग लगा देने की चेतावनी देकर चले गये. बताया कि व्यवसायी श्री प्रसाद ने अपने बचाव के लिए अन्य व्यवसायियों को इसकी सूचना दी. जिसकी भनक बजरंग दल के सदस्यों को लग गई. वे व्यवसायी के समर्थन में आ गये. आक्रोशित व्यवसायियों व बजरंग दल के सदस्यों ने बंद दुकानों का खुलवाना प्रारंभ कर दिया. इसी दौरान सभी जीरो माईल चौक पर पहुंच गये. जहां पूर्व से मौजूद कांग्रेस व राजद नेताओं के साथ उसके समर्थकों से उलझ गये. नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी.
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की थी साजिश: मो.असद : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद ने व्यवसायी त्रिलोकी प्रसाद के दुकान को जबरन बंद कराने व धक्का मुक्की होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद का किया गया. जिसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दी गयी थी. वही मशाल जुलूस निकाल कर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. जिससे घबड़ाये आरएसएस,भाजपा व बजरंग दल के सदस्यों ने साजिश के तहत उन्हें निशाना बनाकर दुर्व्यवहार किया. वे सभी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते थे. किंतु कार्यकर्ताओं ने संयम का परिचय दिया. जिसके लिए कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं.
मूकदर्शक बना रहा पुलिस प्रशासन: पूर्व विधायक : पूर्व विधायक राजद के वरीय नेता अजीत कुमार झा ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर जानबूझकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष को निशाने पर लेकर दुर्व्यवहार कर रहे थे. जिसकी वे निंदा करते हैं. कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष के प्रति इस तरह के व्यवहार से वे आहत हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान जीरो माईल चौक पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जो चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि हाथापाई नहीं हुई किंतु हाथापाई की नौबत आ गयी थी. जिसे कार्यकर्ताओं को संयम में रखकर संभाला गया.
वहीं, डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि व बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस व उसके समर्थक दलों द्वारा आहूत भारत बंद का शहर में असर देखा गया. शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. शिवहर-सीतामढ़ी, शिवहर- मुजफ्फरपुर व शिवहर-मधुबन-मोतीहारी ठाका पथ में बसें नहीं चलीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस स्टैंड में प्रतीक्षारत देखे गये. सुबह करीब सात बजे पुलिस सड़कों समेत शहर के चौक चौराहों पर चौकस होकर मौजूद रही. दस बजे प्रदर्शनकारियों का हुजूम शहर में खुले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराते हुए सड़कों पर आ गये. प्रर्दशनकारियों का हुजूम शहर से होते हुए जीरो माईल चौक पर पहुंचा. जहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रदर्शनकारी जीरो माईल चौक पर मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद ने नेतृत्व किया. प्रदर्शन में राजद के वरीय नेता पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, राजद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा, राजद नगर अध्यक्ष असरफ अली, राजद नेता कौशल किशोर तिवारी, टिमन पटेल, प्रेम शंकर पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं शामिल थे.
भय पैदा कर लोकप्रिय होना चाह रही कांग्रेस
लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि कांग्रेस व अन्य भय पैदा कर लोकप्रिय होना चाह रही हैं. व्यवसायी के दुकान को जबरन बंद कराना व दुकान को आग के हवाले करने की धमकी देना चिंताजनक है. कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान व्यवसायियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया .वह निंदनीय है.
… झुंझनूं वाली मैया से कर लो प्यार
मंगला महाआरती में सपरिवार उमड़े दादी भक्त
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि दूसरे दिन रविवार की सुबह मंदिर में गर्भगृह को पुनः फूल-मालाओं से सजा कर सुबह सात बजे श्री राणी सती दादी की मंगला महाआरती की गयी और फिर दादी भक्तों ने सपरिवार, बंधु-बांधवों सहित सुख, शांति, समृद्धि की देवी की पूजा-अर्चना व जात एवं पाटा पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर व नगर में भक्तिमय माहौल बना रहा. महोत्सव को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्य राजकुमार जालान, दीपक बंसल, अरविंद जालान, संजय मस्करा, कृष्ण कुमार मस्करा, रमेश जालान, पुनीत सर्राफ, अनिल जालान, विकास मस्करा, विजय पोद्दार, सुरेश लच्छीरामका, राजू जालान, गौरव बंसल, आशीष चमड़िया, अमित शर्मा आदि ने भरपूर योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें