15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारनेट के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश

साहिबगंज : डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी की बैठक विकास भवन सभागार में सोमवार को हुई. भारत नेट परियोजना अंतर्गत सभी पंचायतों में नेटवर्क की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. डीसी ने भारत ब्रॉडबेंड निगम लिमिटेड (बीबीएनएल) को शीघ्र 147 पंचायतों में भारत नेट इंटरनेट की सुविधा को क्रियान्वित करने […]

साहिबगंज : डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी की बैठक विकास भवन सभागार में सोमवार को हुई. भारत नेट परियोजना अंतर्गत सभी पंचायतों में नेटवर्क की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. डीसी ने भारत ब्रॉडबेंड निगम लिमिटेड (बीबीएनएल) को शीघ्र 147 पंचायतों में भारत नेट इंटरनेट की सुविधा को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. डीसी ने जैप आइटी एवं सचिव आइटी को इंटरनेट के सुविधा के संबंध में पत्राचार करने का निर्देश दिया.

झारनेट के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीसी ने झारसेवा के अंतर्गत प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन निर्गत करने के संबंध में अंचल कार्यालयों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी कर्मचारी विलंब के लिए जिम्मेवार पाये जायेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोई भी कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. डीसी ने कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यों की समीक्षा की. पीडीएस डीलर सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में डिजिटल पेमेंट की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी.

इस मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए बबलू मुर्मू, एसी अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एनइपी मंजूरानी स्वांशी, जिला कल्याण पदाधिकारी रामनिवास सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, एसडीओ बीएसएलएल, जिला सीएससी मैनेजर, सभी ई-ब्लॉक मैनेजर, ई-मर्चेट मैनेजर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें