नयी दिल्ली : किफायती दर पर हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट 18 सितंबर से अपनी हवाई माल ढुलाई सेवा शुरू करेगी. कंपनी बढ़ती लागत के बीच अन्य कामों से अपनी आय बढ़ाना चाहती है. स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि यह सेवा ‘स्पाइस एक्सप्रेस’ नाम से शुरू की जायेगी तथा यह घरेलू और विदेशी ठिकानों तक माल पहुंचायेगी. कंपनी इस कारोबार के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार कर रही है.
इसे भी पढ़ें : 769 रुपये में लें हवाई सफर का मजा, जानिए स्पाइस जेट का खास ऑफर
स्पाइसजेट भारत में घरेलू मार्गों पर समय सारिणी के साथ सेवाएं देने वाली ऐसी पहली एयरलाइन है, जो विमान से माल पहुंचाने का भी कारोबार करेगी. इसके लिए उसने एक बोइंग 737-700 विमान लगाया है. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी स्पाइस एक्सप्रेस का परिचालन 18 सितंबर से शुरू करेगी और पहली उड़ान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बेंगलुरू की होगी.
अधिकारी ने कहा कि विमान की माल ढुलाई क्षमता 20 टन है. यह कार्गो परिचालन सेवा आगे चलकर दिल्ली, बेंगलुरु, गुवाहटी, हांगकांग, काबुल और अमृतसर तक जायेगी. स्पाइसजेट के पहले माल ढुलाई विमान सेवा का उद्घाटन कार्यक्रम यहां हवाई अड्डे पर उसी विमान में किया गया. इस अवसर पर नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा और नागर विमानन सचिव आर एन चौबे और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन गुरप्रसाद महापात्रा मौजूद रहे.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि भारत में हवाई माल ढुलाई क्षेत्र में बहुत अवसर हैं. सिंह ने कहा कि एयरलाइन कंपनियों की परिचालन लागत में वृद्धि को देखते हुए अन्य कामों से आय में इजाफा महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने जोर दिया कि स्पाइसजेट लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में बड़ा खिलाड़ी बनेगा. तीव्र प्रतिस्पर्धा और विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच कारोबार कठिन हो गया. इन कारकों से किफायती दर पर हवाई सेवाएं देने वाली कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में माल ढुलाई क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. हमें उम्मीद है कि इस क्षेत्र का आगे चलकर हमारे राजस्व में अच्छा हिस्सा होगा. वर्तमान में स्पाइसजेट के मौजूदा बेड़े की माल ढुलाई क्षमता करीब 500 टन प्रति दिन है. मार्च 2019 तक इसे बढ़ाकर 900 टन प्रति दिन करने का लक्ष्य है.